जयपुर. ग्रामीण जिले में पुलिस की नशे और मादक पदार्थ की अवैध खेती के खिलाफ मुहिम जारी है। इसी कड़ी में आंधी थाना पुलिस ने खेती की जमीन पर अफीम उगा रहे दो किसानों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जहां से लगभग 80 हजार अफीम के पौधे भी बरामद कर लिए है। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामधन मीणा (30) है। उसके खेत से 680 तथा दूसरे आरोपी रामफुल बलाई (40) के खेत से 78,647 अफीम के पौधे बरामद किए गए। इस तरह पुलिस ने देर रात कार्रवाई कर कुल 79,324 अफीम के पौधे जब्त किये।
नशे के सामान के अलावा एक आरोपी के घर अवैध शराब भी मिली
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त ने बताया कि आंधी थाना इलाके के गांव खान्या बस्सी में कृषि भूमि पर अफीम की पैदावार की जाने की सूचना का सत्यापन कर सोमवार को टीम ने किसान रामधन मीणा व रामफूल बलाई के खेतों में दबिश दी। रामधन मीणा ने लगभग 60 वर्ग मीटर में खेती की हुई थी। जहां 680 अफीम डोडा के पौधे खडे मिले। डोडो का वजन 103 किलो है। आरोपी के मकान की तलाशी में 4 बोरो में पहले से भरे डोडा ओर 30 लीटर अवैध हथकड देशी शराब का जरीकेन मिला।
इसी तरह, दूसरे किसान रामफूल बलाई ने खेत के 0.4 हैक्टेयर क्षेत्र में 78,647 अफीम के पौधे लगा रखे थे जिनमें फूल आये हुये थे। टीम ने अवैध रूप से उगाये गए अफीम के पौधों को उखाड़कर 139 कट्टो में भर लिया, जिसका वजन 1829 किलो था। ऐसे में पुलिस ने अफीम की खेती करने के आरोप में दोनों किसानों को गिरफ्तार कर अवैध रुप से पैदावार की जा रही अफीम की फसल को जप्त किया गया। भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा पोस्त को कहाँ पर खपाया जा रहा है एवं बीज कहा से लाया जा रहा है और कितने लोग अवैध रुप से खेती करने में सम्मिलित है के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस पुलिस टीम ने की कार्रवाई
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रुप से मादक पदार्थ के उत्पादन एवं तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए एएसपी ज्ञानचन्द यादव एवं वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ चन्द्रसिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी आंधी ताराचन्द, थानाधिकारी मनोहरपुर रामस्वरुप, थानाधिकारी चन्दवाजी विक्रान्त शर्मा, थानाधिकारी शाहपुरा महेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी रायसर थाना जमवारामगढ़ रामकिशोर शर्मा तथा क्राइम ब्रांच के एसआई अशोक कुमार सोनी की टीम गठित की गई।
रिपोर्ट एवं फोटो: मुकेश प्रजापति