बाइक को टक्कर मारने के बाद बस पलटी, 2 की मौत; कई यात्री घायल


अलवर. जिले के खैरतल के मातोर रोड स्थित अगवानी गांव में बस ने 2 बाइक सवारों को कुचल दिया। घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त बस में करीब 30 सवारी थी। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिसके बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।


बस अलवर से खैरथल जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर खैरथल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए खैरतल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवार दोनों युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। घटना के बाद बड़ी संख्या पर रोड पर वाहनों की कतार लग गई।


कंटेंट/फोटोज- मनीष बावलिया