जयपुर. शहर के एसएमएस अस्पताल में 4 दिन से भर्ती इटली के पर्यटक एंड्री कार्ली की कोरोनोवायरस की तीसरे सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। इस फाइनल रिपोर्ट के आने के बाद कार्ली को कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हो सकेगी। इससे पहले 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल की लैब से सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन, कार्ली की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को उनके सैंपल की दोबारा एसएमएस अस्पताल के लैब में जांच की गई।
तब डॉक्टर्स ने कोरोनावायरस के लक्षण नजर आना बताया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, सोमवार को ही कार्ली को वायरस होने की अंतिम पुष्टि के लिए सैंपल पुणे स्थित लैब में भेज दिए गए। यहां से मंगलवार देर शाम अंतिम रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है। वहीं, कोरोना संदिग्ध के सामने आने के बाद एसएमएस अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मिर्यों के साप्ताहिक अवकाश अग्रिम आदेशों तक निरस्त किए गए हैं।
सीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, संदिग्धों की तत्काल स्क्रीनिंग के निर्देश
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि चिकित्सा विभाग केंद्र की गाइडलाइन काे फाॅलाे करे। संदिग्धों की तुरंत स्क्रीनिंग करें। किसी भी व्यक्ति में इस वायरस से संबंधित कोई लक्षण नजर आए तो उसकी पूरी स्क्रीनिंग करवाई जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि कोरोनावायरस को लेकर जनता में किसी तरह का भय नहीं हो। विभाग पूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि स्क्रीनिंग से लेकर इलाज में भी कोई कमी नहीं आए।
20 सदस्यीय दल के साथ 28 को जयपुर आए थे कार्ली
इटली निवासी 69 वर्षीय एंड्री कार्ली अपने 20 सदस्यीय पर्यटक दल के साथ उदयपुर घूमने आए। 28 फरवरी को जयपुर में राजापार्क में एक होटल में ठहरे। यहां तबीयत बिगड़ने पर कार्ली को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 29 फरवरी को कार्ली की कोरोनोवायरस की पहली सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं, एंड्री के साथ ग्रुप में मौजूद लोग आगरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।